सफलता का राज

 


एक नौजवान ने एक बार सुकरात से सफलता का रहस्य पूछा । सुकरात ने उस नौजवान को अगली सुबह नदी के किनारे मिलने को कहा। अगले दिन वे दोनों नदी तट पर मिले । सुकरात ने उस नौजवान से कहा- वह उसके साथ पानी में चले। आगे बढ़ते-बढ़ते जब पानी उनकी गर्दन तक आ पहुँचा तो सुकरात ने अचानक नौजवान का सिर पकड़कर पानी में डुबो दिया। लड़का बाहर निकलने के लिए बहुत छटपटाया पर सुकरात ने उसे तब तक नहीं छोड़ा, जबतक कि वह लड़का नीला नहीं पड़ने लगा । सुकरात ने जैसे ही उसका सिर पानी से बाहर निकाला, उसने सबसे पहले एक गहरी | साँस ली । सुकरात ने सवाल किया 'जब तुम्हारा सिर पानी के अंदर था, तो तुम्हें सबसे ज्यादा किस चीज की इच्छा थी ?' लड़के ने जवाब दिया- 'हवा की !' सुकरात बोले- 'यही सफलता का राज है ।। सफलता की इच्छा अगर उतनी ही गहरी हो जितनी कि डूबने वाले को हवा की होती है, तो वह आपको जरूर मिलेगी । सफलता पाने का दूसरा कोई रहस्य नहीं है ।


सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा लक्ष्य को हासिल करने की गहरी इच्छा शक्ति से आती है । "इंसान जो सोच सकता है और जिसमें यकीन करता है वह उसे हासिल भी कर सकता है ।"

Post a Comment

0 Comments

Majedar jokes