बुद्धि परीक्षा

 


एक राजा था। उसके दो बेटे थे। एक दिन अपने दोनों बेटों को बुलाया और उनको एक-एक स्वर्ण मुद्रा देकर कहा- तुम्हें इस मुद्रा से ऐसी चीज खरीद कर लानी है जिससे पूरा कमरा भर जाय ।


यह सुनकर बड़ा बेटा बाजार की ओर चल दिया। उसने बाजार में बहुत सी चीजें देखी। पर कोई भी ऐसी चीज न मिली जिससे कमरा भर जाय । अन्त में उसने भूसा खरीद लिया और गाड़ी में भरवाकर उसे महल में ले आया। भूसा कमरे में भरने के बाद भी कमरा खाली का खाली रह गया । अब छोटे बेटे की बारी थी। वह भी एक स्वर्ण मुद्रा लेकर बाजार गया। सुबह से शाम हो गई । एक दुकान पर उसे एक दीपक मिला। उसने दीपक खरीद लिया। दीपक लेकर घर वापस आया । उसने कमरे में दीपक जलाकर राजा को बुलाया और कहा- पिताजी देखिए, सारा कमरा प्रकाश से भर गया। राजा ने देखा सचमुच कमरा प्रकाश से भर गया था। उसने बेटे से कहा "सचमुच; तुम बुद्धिमान हो ।" तुम इस राज्य के असली अधिकारी बनोगे ।

Post a Comment

0 Comments

Majedar jokes